कहना प्रीत निभानी है !
मेरी ये मनमानी है !!
तुझे देख के जी लूँगी !
इसमें क्या हैरानी है !!
एक प्यार है इक हैं हम !
बात यही पुरानी है !!
कितनी बातें कितने ख़त !
अपनी यही कहानी है !!
हँसता हँसता जीवन है !
मौजों मौज रवानी है !!
चाँद खिले तारे चमके !
दिन दूना असमानी है !!
तुम आओ रात हँसेगी !
आँखें रोज़ बिछानी हैं !!
रंग हीना का बढ़ेगा !
इतनी सरल कहानी है !!
और कभी समझ न आये !
सहज सरल आसानी है !! ...... ''तनु''
मेरी ये मनमानी है !!
तुझे देख के जी लूँगी !
इसमें क्या हैरानी है !!
एक प्यार है इक हैं हम !
बात यही पुरानी है !!
कितनी बातें कितने ख़त !
अपनी यही कहानी है !!
हँसता हँसता जीवन है !
मौजों मौज रवानी है !!
चाँद खिले तारे चमके !
दिन दूना असमानी है !!
तुम आओ रात हँसेगी !
आँखें रोज़ बिछानी हैं !!
रंग हीना का बढ़ेगा !
इतनी सरल कहानी है !!
और कभी समझ न आये !
सहज सरल आसानी है !! ...... ''तनु''
No comments:
Post a Comment