गज़ल कहाँ नहीं
रंग तितली के नहीं देखे अगर तो ग़ज़ल क्या है ?
आपके सपनों में नहीं वो अगर तो ग़ज़ल क्या है ?
हाथ में जाम ए हलाहिल लेकर अभी गुनगुना लूँ
आज जब तल्खी ए हिज्ज्रा है गर तो ग़ज़ल क्या है ?… तनुजा ''तनु ''
रंग तितली के नहीं देखे अगर तो ग़ज़ल क्या है ?
आपके सपनों में नहीं वो अगर तो ग़ज़ल क्या है ?
हाथ में जाम ए हलाहिल लेकर अभी गुनगुना लूँ
आज जब तल्खी ए हिज्ज्रा है गर तो ग़ज़ल क्या है ?… तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment