कनक रश्मियाँ जल में घुली ऐसे ;
कामिनी संग स्वर्ण में तुली ऐसे!
उठती - गिरती रही मनुहार से यूँ, ...
उन्माद संग बयार में खुली ऐसे !!...तनुजा ''तनु ''
रजत रश्मियाँ जल में घुली ऐसे ;
जलधि संग रजत में तुली ऐसे!
उठती - गिरती रही मनुहार से यूँ, ...
उन्माद संग बयार में खुली ऐसे !!...तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment