नज़राना
वुसअतें आफताब की गुलों पर महरबां रहे ;
तनवीर ही तनवीर हो जहां में हम जहाँ रहे !
हर फन के ख्वाब की ताबीर हो कायदा रहे ;
पहलू में जन्नत हो दिल सदा रक्साँ रहे !
ज़र्रा ज़र्रा सुनाता रहे कहानी मिरे इश्क की ;
मैं तेरा दीवाना रहूँ और तू सदा जवां रहे !
हर नफ़स हमनफ़स हमकदम हमदम हर दम ;
फस्ल- ए -ग़ुल रहे क़मर हो सदा कहकशां रहे !
इससे पहले भी हम कई बार मिले हैं ''तनु '';
नसीम चमन में, कुर्ब हो, सदा नज़राना रहे !.... तनुजा ''तनु ''
वुसअतें आफताब की गुलों पर महरबां रहे ;
तनवीर ही तनवीर हो जहां में हम जहाँ रहे !
हर फन के ख्वाब की ताबीर हो कायदा रहे ;
पहलू में जन्नत हो दिल सदा रक्साँ रहे !
ज़र्रा ज़र्रा सुनाता रहे कहानी मिरे इश्क की ;
मैं तेरा दीवाना रहूँ और तू सदा जवां रहे !
हर नफ़स हमनफ़स हमकदम हमदम हर दम ;
फस्ल- ए -ग़ुल रहे क़मर हो सदा कहकशां रहे !
इससे पहले भी हम कई बार मिले हैं ''तनु '';
नसीम चमन में, कुर्ब हो, सदा नज़राना रहे !.... तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment