माँ और बेटा
भूख और गरीबी के, नज़ारे कहाँ से आए हैं ;
तलब थी नहीं इनकी, अश्क ये कहाँ से आये है !
सर -ए -नियाज़ इस जहां का कहाँ तेरे मुक़ाबिल ;
कह माँ !!! अपने हक़ में ये आबले कहाँ से आये हैं !
खलिश बहुत है दर्द और तड़फ भी है अभी बाकी ;
ये चुभते खार और दर्द - ए -निहाँ कहाँ से आये है !
अपनी मंज़िल है कहाँ और सितारे होते कहाँ हैं ;
ये छिपी आरज़ू और वो ग़ुम फरेब कहाँ से आये हैं !
आशियाँ गुलसिताँ और शीरे ये सब ख्वाब की बातें ;
उन्स कफ़स का और खिजाँ नसीब ये कहाँ से आये हैं !
हद्द- ए - गुमाँ देखते हैं सपनों की दुनिया की ;
''तनु'' दिल और नज़र के तकाजे कहाँ से आये हैं !तनुजा ''तनु ''
भूख और गरीबी के, नज़ारे कहाँ से आए हैं ;
तलब थी नहीं इनकी, अश्क ये कहाँ से आये है !
सर -ए -नियाज़ इस जहां का कहाँ तेरे मुक़ाबिल ;
कह माँ !!! अपने हक़ में ये आबले कहाँ से आये हैं !
खलिश बहुत है दर्द और तड़फ भी है अभी बाकी ;
ये चुभते खार और दर्द - ए -निहाँ कहाँ से आये है !
अपनी मंज़िल है कहाँ और सितारे होते कहाँ हैं ;
ये छिपी आरज़ू और वो ग़ुम फरेब कहाँ से आये हैं !
आशियाँ गुलसिताँ और शीरे ये सब ख्वाब की बातें ;
उन्स कफ़स का और खिजाँ नसीब ये कहाँ से आये हैं !
हद्द- ए - गुमाँ देखते हैं सपनों की दुनिया की ;
''तनु'' दिल और नज़र के तकाजे कहाँ से आये हैं !तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment