आया बसंत आया बसंत
आया बसंत हरखो जी भर ;
पीली सरसों निरखो जी भर !!
फूला अमलतास आलस ले ;
पीला कितना परखो जी भर !!
सागर नदिया क्यों इठलाये ?
कितना लहरा तरको जी भर , ,,
पपीहा कर पिऊ पिऊ शोर ;
प्यार की प्यास बरसो जी भर !!
टेसू खिले आम बौराया ;
बोल के राम दरसो जी भर !!
कोयल कूके पवन मदभरी ;
पी के बिरही तरपो जी भर !!
चढ़ा रंग है गहरा चोखा ;
''तनु ''भर प्याली परसो जी भर !!....तनुजा ''तनु ''
No comments:
Post a Comment