Labels

Saturday, March 31, 2018

मैं तो झरती रेत हूँ

मैं तो झरती रेत हूँ , बहती जाती धार ; 
जब रहती हूँ थार में, चढ़ी टीलों बयार !
चढ़ी टीलों बयार  ,  धरा में सुप्त सरसती ;
जलाती गरम झार,जब धरा आग उगलती !
करूँ थोड़ा विश्राम, खनन कुछ रुक जाए तो !
मुझे कहाँ आराम ,   पवन संग उड़ती मैं तो !!,... ''तनु''

No comments:

Post a Comment