Labels

Sunday, February 10, 2019

काटता हूँ समय कट ही जायगा!

काटता हूँ समय कट ही जायगा!
चाँद ही तो है वो घट ही जायगा!!

मेरे दिल में तेरी यादों की नदी!
ख़्वाब तेरे लेकर तट ही जायगा!!

दर्द ही दर्द दिल अब कहाँ से रहा!
कच्चा है कलेजा फट ही जायगा!!

प्यार तेरा ये जाँ - कनी बन गया!
साँसो जिस्म से लिपट ही जायगा!!

 मैं रोया दामन अभी भीगा नहीं!
बादल आँसू नहीं छट ही जायगा!!
----"तनु"

No comments:

Post a Comment