Labels

Monday, February 18, 2019

बयाँ होकर बयाँ ना हो !


जो बयाँ हो बयाँ ना हो !
प्यार नज़रों से अयाँ ना हो !!

वादियाँ भी ढूँढती गुल!
जब नसीब मेहरबां ना हो!!

नाकामियों का अंधेरा है!
कौन चाहेगा सुब्ह ना हो!!

छोड़ दूँगा चाह दिल की !
 इश्क़ में दिल फ़ना ना हो

क्यों अकेला रहूँ जिंदगी !
कोई मुझ सा तन्हा ना हो !!

सिलसिला ये टूट जाये!
मौत तेरी तमन्ना ना हो!!---"तनु"

No comments:

Post a Comment