कट गये दरख़्त चमन से प्यार पानी खो गया!
सूखता ही जा रहा दरिया रवानी खो गया!!
खो गया ऋतुराज भी खोई बहारें अब कहीं, ,,
कूकती ना कुहू कोयल खेत धानी खो गया!! ----"तनु"
सूखता ही जा रहा दरिया रवानी खो गया!!
खो गया ऋतुराज भी खोई बहारें अब कहीं, ,,
कूकती ना कुहू कोयल खेत धानी खो गया!! ----"तनु"
No comments:
Post a Comment