रहमत खुदा की
तुम हो माँ
तुमने ही तो कहा है
जहाँ रहो खुश रहो
फिर क्यों माँ
तुम उदास
तुम्हारी उदासी
अच्छी नहीं लगती
तुम्हारी मुस्कान
हो सदाबहार
तुम्हारे आँसू
कभी न बरसे आँखों से
तुम्हारी हँसी
घर का सूरज
कभी न बरसे आँखों से
तुम्हारी हँसी
घर का सूरज
तुम्हारी बिंदी
चाँद सी
तुम्हारी खिलखिलाहट
सृष्टि जगाये
होता गुंजार
गोद तुम्हारी
सबसे न्यारी
मीठी नींद
मैं बलिहारी
सिवा इसके न करूँ
कोई कामना
तुम्हारी चलकदमी
दुआ मेरी
तुम्हारी अभिव्यक्ति
किलकारियाँ मेरी
तुम्हारा स्पर्श
मेरा संसार
चाँद सी
तुम्हारी खिलखिलाहट
सृष्टि जगाये
होता गुंजार
गोद तुम्हारी
सबसे न्यारी
मीठी नींद
मैं बलिहारी
सिवा इसके न करूँ
कोई कामना
तुम्हारी चलकदमी
दुआ मेरी
तुम्हारी अभिव्यक्ति
किलकारियाँ मेरी
तुम्हारा स्पर्श
मेरा संसार
तुम्हारी सहमति
मेरा आसमान
तुम्हारा प्रतिरोध
मेरे लिए सीख
मेरे गुनाह
धो देने वाली
बहुत गुस्से में
रो देने वाली
कहीं भी जाऊँ मैं
मेरी देहरी का दीया
रहता उजियार
----- 'तनु'
मेरा आसमान
तुम्हारा प्रतिरोध
मेरे लिए सीख
मेरे गुनाह
धो देने वाली
बहुत गुस्से में
रो देने वाली
कहीं भी जाऊँ मैं
मेरी देहरी का दीया
रहता उजियार
----- 'तनु'
No comments:
Post a Comment