Labels

Wednesday, December 24, 2014

यादों के झरोखे से झांकते हैं !!!
आज हम आपका जन्म दिन मनाते हैं!!
उन सीखों को दोहराते हैं !!!
आज हम आपका जन्म दिन मनाते हैं !!
याद आती है तुम्हारी बहुत !!!
मुस्का कर भीगी आँखों को छुपाते हैं !!
वरद हस्त महसूस करते अपने सर !!
नित नित चरणों में झुक जाते हैं !!
आज हम आपका जन्मदिन मनाते हैं !!!.... ''तनु ''
नमन !!!

No comments:

Post a Comment