नाता भाई बहन का
मधुर मीठा और सादा होता है;
भाई, बहन का प्यारा होता है !
बहना भी होती सबसे न्यारी,
पर, …भाई तो भाई होता है !!
साथी कई, पर भाई न हो;
मधुर मीठा और सादा होता है;
भाई, बहन का प्यारा होता है !
बहना भी होती सबसे न्यारी,
पर, …भाई तो भाई होता है !!
साथी कई, पर भाई न हो;
दिल गम से चूर होता है !
साथी कई, पर बहन न हो
दिल में गम पूर होता है
बहन से है ये दुनिया सारी …
पर, .... भाई तो भाई होता है
लड़ते हों चाहे कितने भी
रिश्ता विश्वास का होता है
भरा होता स्नेह नेह ही
स्वार्थ न इसमें होता है
होती बहन दुनिया पर भारी
पर,.... भाई तो भाई होता है
बड़ी बहन है '' माँ '' समान
भाई ''पिता'' सा होता है
बहन की गोद बड़ी न्यारी
भाई छत्र सा होता है
बहन है गुणवान निराली
पर, … भाई तो भाई होता है
वो कवच बन रक्षा करता
भाई ढाल सा होता है
चाहे कितनी ज़िद मचाये
भाई तो प्यारा होता है
बहन रिश्तों की जागीर
पर, .... भाई तो भाई होता है
दुनियावी कपट से दूर दूर
रिश्ता निश्चल होता है
एक दूजे के लिए करे दुआ
यह रिश्ता ऐसा ही होता है
बहन से सारे रिश्ते हैं
पर, .... भाई तो भाई होता है
माह सावन का हो जब
चाँद पूनम का होता है
सजी कलाई रेशमी धागों से
सजी कलाई रेशमी धागों से
दिन ''रक्षा बंधन'' होता है
बाँध राखी माँगे दुआएँ
और, … भाई रक्षक होता है
मधुर मीठा और सादा होता है;
मधुर मीठा और सादा होता है;
''भाई -बहन'' का नाता होता है !
बहना होती सबसे न्यारी,
पर, … भाई तो भाई होता है !!
No comments:
Post a Comment