ये तुम्हारे पाप की गठरी है जो तुम्हारे ही सर है ,
दाता है सदा देता ही रहा --- देगा दाता का दर है !
कहूँ विष वल्लरी पर अमृत फल लगा दिए उसने ,
बाकी कायम रहा ये तुम्हारे विश्वास का असर है !!… ''तनु ''
दाता है सदा देता ही रहा --- देगा दाता का दर है !
कहूँ विष वल्लरी पर अमृत फल लगा दिए उसने ,
बाकी कायम रहा ये तुम्हारे विश्वास का असर है !!… ''तनु ''
No comments:
Post a Comment