सोचो जो ये इन्द्रधनुष रंगों की इक रेखा होता ??
क्या इतने प्यार से फिर तुमने इसको देखा होता ??
धरा निहारते टिकी क्षितिज पर जब इठलाती चितवन ,
मिलना धरती अम्बर का ऐसा कहीं देखा होता ??.... ''तनु ''
क्या इतने प्यार से फिर तुमने इसको देखा होता ??
धरा निहारते टिकी क्षितिज पर जब इठलाती चितवन ,
मिलना धरती अम्बर का ऐसा कहीं देखा होता ??.... ''तनु ''
No comments:
Post a Comment