है ख्वाहिश रक्ताभ हो बन पलाश दहकूँ ,
मैं बुलबुल बन बाग़ की डाली डाली चहकूँ,
तितली बन उडूं फूलों के बिस्तर सोऊँ !!!
कभी फूल बन जाऊं खुशबू बिखेरूं महकूँ। … 'तनु'
मैं बुलबुल बन बाग़ की डाली डाली चहकूँ,
तितली बन उडूं फूलों के बिस्तर सोऊँ !!!
कभी फूल बन जाऊं खुशबू बिखेरूं महकूँ। … 'तनु'
No comments:
Post a Comment