कितने हैं उडगन न्यारे !
सबसे बड़े हैं सूरज-चाँद,
औ सबसे हैं छोटे तारे!!
दादी की कहानी में चन्दा ;
दादी की कहानी में चन्दा ;
नानी की कहानी में चन्दा !
माँ कहती मामा है चंदा, ,,
औ साथ दमकते तारे!!
होती रात जब चन्दा आता ;
तारों की छत बन जाती !
एक चन्द्रमा सबसे प्यारा, ,,
औ सबसे हैं प्यारे तारे !!
सूरज जी जब दिन में आते ;
धूप कड़ी वो संग में लाते!
पर हमें तो चन्दा प्यारा , ,,
औ साथ चमकते तारे !!.. ''तनु ''
No comments:
Post a Comment