Labels

Saturday, November 4, 2017

थकता दीप कहाँ था सोया





थकता दीप कहाँ था सोया ,
सूखी पलक शुष्कता रोया ?
वर्तिका नेह  प्राणपगी थी , ,,
तन भी था अनुराग भिगोया। .. थकता दीप कहाँ था सोया ,

मूक प्राण में व्यथानहीं थी ,
धूम रेख की कथा नहीं थी ! 
प्रणय लौ का प्रेम निवेदन , ,,
लहराती सी वृथा नहीं थी !!

उज्जवल शिखा शिखरिणी, 
मुख म्लान मलिन था धोया। ..... थकता दीप कहाँ था सोया ,

कज्जल कूट धारा जिसने ,
यों तनूनपात वारा जिसने !
तम बवंडर ले आगोश में , ,,
सकल विश्व उजारा जिसने ! 

मयंक भामिनि के अंक के 
ज्यों शशि शिव भाल संजोया। .. थकता दीप कहाँ था सोया ,

तू मौन प्रहरी ज्योति का ,
तू  दृश्य नयन द्युति का !
हर लेता तिमिर हृदयंगम , ,,
तू दानी प्रखर ज्योति का !

जीवन में पलपल जल कर ,, 
तूने प्रकाश पुंज है ढोया .. 
थकता दीप कहाँ था सोया। ... ''तनु ''

No comments:

Post a Comment