Labels

Friday, April 13, 2018

आया विनाश काल है, हुई बुद्धि विपरीत !

आया विनाश काल है, हुई बुद्धि विपरीत !
मत पछताना बाद में, जब कुछ जाये बीत !!
जब कुछ जाये बीत, यह तो नहीं था पहले ,
ऐसी है क्या रीत,  सुन कर दिल रहे दहले !
बच्चों का आखेट,   इंसा तेरे क्या भाया !
कैसे भरता पेट,   विनाश काल है आया !!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment