याद इक रोग है, बीमारी है!
याद अपनी दिल से प्यारी है!!
डोलती बादल, तितली जैसी!
बात कल की अभी नयी सारी है!!
जान जाना ख़ुशी दर्द दे कर!
किस तरह रात ये गुज़ारी है!!
दुख में दबती गयी है चिंगारी!
बेबसी में दिल चली आरी है!!
एक ही पल सदियाँ घुली जायें!
चाँदनी चाँद ने मुझपे वारी है!!
रेत तपती भली कहाँ लगती!
छाँव, पीपल, नदी ही प्यारी है!!
जिंदगी कुछ अगर है लाफ़ानी!
याद की याद ''तनु'' करारी है!!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment