कोई आवाज़ लगाए तो वास्ता रखना !
मुड़ के देख लेना थोड़ा राब्ता रखना !!
फ़ितरत किसी की भी कौन भूलेगा !
याद करे याद आये तो दास्तां रखना !!
माना दिल को समंदर बनाया तुमने !
फिर भी लहरों को आहिस्ता रखना !!
कोशिशें मुहीत करने की अभी न करो !
पाँव ज़मीन पर ही जमा आस्तां रखना !!
हथेली तुम्हारी में रेखा किसी और की !
सबके दिल में समाने का रास्ता रखना !!
रंग कोई कच्चा भी कोई पक्का भी है !
''तनु'' प्यार के रंगों से ही वास्ता रखना !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment