आम्र कुंज खो गये कहाँ अब
खोयी कोयल कूक
देख जीव इतने विनाश को
जी में उठती हूक
विकल हो गया रोया रे मन
खोज रहा भीना सा सावन
चेतना कहाँ थकी थकी सी
होती कैसी चूक
देख जीव इतने विनाश को
जी में उठती हूक
मन का दर्द तिमिर सा वन का
चिर विषाद ज्यों विलीन मन का
खोयी उषा की ज्योति रेखा
कुसुम खिले न रूख
देख जीव इतने विनाश को
जी में उठती हूक
कैसी मरु में ज्वाला धधके
चातक बूँद बूँद को तरसे
सरस बरसता ना अमरत जल
जाती धरती सूख
देख जीव इतने विनाश को
जी में उठती हूक
सुखद सलोनी रात नहीं है
प्रेम भरी सौगात नहीं है
पयोधर से मिलती निराशा
सपने जाते टूट
देख जीव इतने विनाश को
खोयी कोयल कूक
देख जीव इतने विनाश को
जी में उठती हूक
विकल हो गया रोया रे मन
खोज रहा भीना सा सावन
चेतना कहाँ थकी थकी सी
होती कैसी चूक
देख जीव इतने विनाश को
जी में उठती हूक
मन का दर्द तिमिर सा वन का
चिर विषाद ज्यों विलीन मन का
खोयी उषा की ज्योति रेखा
कुसुम खिले न रूख
देख जीव इतने विनाश को
जी में उठती हूक
कैसी मरु में ज्वाला धधके
चातक बूँद बूँद को तरसे
सरस बरसता ना अमरत जल
जाती धरती सूख
देख जीव इतने विनाश को
जी में उठती हूक
सुखद सलोनी रात नहीं है
प्रेम भरी सौगात नहीं है
पयोधर से मिलती निराशा
सपने जाते टूट
देख जीव इतने विनाश को
जी में उठती हूक। ... ''तनु''
No comments:
Post a Comment