रात खुशगवार कर गया चंदा !
बे इख्तियार कर गया चंदा !!
बादलों में छुपा हुआ जा के !
यूँ दिल फ़िगार कर गया चंदा !!
आसमा से मिली हुई छत है !
चाँदनी निसार कर गया चंदा !!
नौबतें खत्म हो गयी सारी !
दिल नौबहार कर गया चंदा !!
चाहतें भी कहाँ हल्की फुल्की !
आँखें निगार कर गया चंदा !!
साँस धड़कन सभी तुम्हारी है !
आप जिन्हार कर गया चंदा!!.... ''तनु''
No comments:
Post a Comment