ख़ामोशी यूँ गूँजने मत दीजिये!
मौसमों को रूठने मत दीजिये!!
बेज़र बेज़ुबान का दर्द समझिये !
इस तरह झूठ झूलने मत दीजिये!!
यूँ हमेशा ही अदावत क्या करना!
बात अच्छी भूलने मत दीजिये!!
आज पास बैठकर मुस्कुराइये !
बेवजह मुँह फूलने मत दीजिये!!
शुक्रगुजार हो जाइये जिंदगी के!
बेदर्द उदासी घुलने मत दीजिये!!
एक फ़ाक़ा फ़िक्र करके कीजिये !
बेकार ''तनु'' बदन फूलने मत दीजिये !!... ''तनु''
मौसमों को रूठने मत दीजिये!!
बेज़र बेज़ुबान का दर्द समझिये !
इस तरह झूठ झूलने मत दीजिये!!
यूँ हमेशा ही अदावत क्या करना!
बात अच्छी भूलने मत दीजिये!!
आज पास बैठकर मुस्कुराइये !
बेवजह मुँह फूलने मत दीजिये!!
शुक्रगुजार हो जाइये जिंदगी के!
बेदर्द उदासी घुलने मत दीजिये!!
एक फ़ाक़ा फ़िक्र करके कीजिये !
बेकार ''तनु'' बदन फूलने मत दीजिये !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment