Labels

Monday, April 13, 2020

आया कोई एक हक़ीक़त लेकर !


आया कोई एक हक़ीक़त लेकर !
अच्छे अन्दाज़ की अक़ीदत लेकर!!

मुख्तलिफ़ बात भी समझी ऐसे !
छलकती ख़ुशी सी तबीयत लेकर !!

शुबह क्यों दिल में किसी के बाक़ी!
मुश्क़िल हल होती मुसीबत लेकर!!

हसरत है की कोई मयस्सर आए !
निय्यत, फ़ितरत अच्छी, ज़ीनत लेकर !!

समझना ''तनु'' खुद ही को पड़ेगा !
सीखना गोया हो नसीहत लेकर !!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment