Labels

Friday, April 10, 2020

वो रहबर रहा बला लेता है!

वो रहबर रहा बला लेता है!
पेड़ छाया को बना लेता है!!

चैन हर्ग़िज़ न तेरा खो जाए !
महके फूलों को खिला लेता है !!

दूर रखता है सारे जुल्मों से!
तुझको दामन में छुपा लेता है !!

तुझको ज़ालिम बनने नहीं देता !
अपनी पलकों पे बिठा लेता है !!

देखता जब तू गिर ही जाएगा !
दिल की आवाज़ सुना लेता है!!

एक बार तू यकीन तो कर ले !
असर उसका ही बचा लेता है !!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment