Labels

Monday, June 15, 2020

मुंतज़िर हैं मेरी आँखें तू मेरा ख्याल है !

मुंतज़िर हैं मेरी आँखें तू मेरा ख्याल है !
नज़रिया न बदले, दिल, नज़रें,निहाल है !!

दरअसल क़यामत तुझ से तुझ से अज़ल !
छीने इश्क ने होशो-हवास क्या बवाल है !!

शेरो - सुखन सारे चमन में गुलों की खातिर !
देखिये गुलाबों पर ही क्यों बिखरा गुलाल है !!

की सादगी से हल्का जहां में कुछ भी नहीं !
जहां और जहां से आगे भी मेरी मिसाल है !!

चेहरे पर मुस्काने चस्पा हुई हर दम हैं !
''तनु'' ग़मगीं न हो कोई सवाल हर हाल है !!... ''तनु''






No comments:

Post a Comment