चाँदनी लिए पूर्ण चंद्र की थी विभावरी ,
सुधाकर के साथ मारुत मंद की थी किंकरी ,
अरुणिम ऊषा जब हौले, हौले, हौले आई !
नभ में छाई रक्त सारंग की थी वल्लरी !! ... ''तनु ''
सुधाकर के साथ मारुत मंद की थी किंकरी ,
अरुणिम ऊषा जब हौले, हौले, हौले आई !
नभ में छाई रक्त सारंग की थी वल्लरी !! ... ''तनु ''
No comments:
Post a Comment