चरण
चरण वन्दना लिखूं चरणों का रख ध्यान ,
सादर गाऊँ पद, नित नित पद गुणगान ,
नाप रहे अखिल विश्व युगल पद तुम्हारे,
नयन धरूँ वंदन करूँ ,करूँ मैं सम्मान !!''तनु ''
चरण वन्दना लिखूं चरणों का रख ध्यान ,
सादर गाऊँ पद, नित नित पद गुणगान ,
नाप रहे अखिल विश्व युगल पद तुम्हारे,
नयन धरूँ वंदन करूँ ,करूँ मैं सम्मान !!''तनु ''
No comments:
Post a Comment