फ़साना बन गया ;
ये जज़्बा सागर भी दिवाना बन गया !!
थामो इक दूजे को रिहाई क्यों मिले;
प्यार दे दो सैलाब दिवाना बन गया !!
ज़ख़्मों ने ली हूक टीसें बरकरार ;
दिल इक दर्द का निशाना बन गया !!
नींद टूटी सपन हैरां हो गये ;
ज़ख़्मों ने ली हूक टीसें बरकरार ;
दिल इक दर्द का निशाना बन गया !!
नींद टूटी सपन हैरां हो गये ;
गीत झींगुरों का तराना बन गया !!
सैलानियों के आने से बेहतर हो गया ;
पाँव चादर में रहें बहाना बन गया !!
छोड़ तुझको मैं मशहूर हो जाऊंगा ;
छोड़ तुझको मैं मशहूर हो जाऊंगा ;
दिल की रुत का एसा फ़साना बन गया !!
हूँ परेशां महरूम नाकामी मिरी ;
क्यों दिले बीमार ठिकाना बन गया !!
खूबसूरत है सफ़र हसीन जिंदगी ;
नाम लिया जाने का आना बन गया !! ... ''तनु''
खूबसूरत है सफ़र हसीन जिंदगी ;
नाम लिया जाने का आना बन गया !! ... ''तनु''
No comments:
Post a Comment