ऐसे कठिन सवालात दिल में उठते क्यों हैं ?
ये फिर और ख़यालात दिल में उठते क्यों हैं??
कहीं चमन उजड़ कर सहरा न बन जाए ,
बेवजह से ये सदमात दिल में उठते क्यों हैं ?
खूब नागवार गुज़रे अब तो दर्दे ग़म मेरे लिए ;
ये कातिलाना जुल्मात दिल में उठते क्यों हैं ?
कोई नक्श उभरे फिर हर्फ़े तमन्ना बन जाए ;
ऐसे मासूम से जज़्बात दिल में उठते क्यों हैं?
ना जाने कब कतरा दर्दे दरिया बन जाये ,
सवाल बेइम्तियाज दिल में उठते क्यों हैं ?
या परवरदिगार मेरे दिल की रुत बदल दे ;
''तनु'' शोरिश-ए-हयात दिल में उठते क्यों हैं ?? ... ''तनु ''
No comments:
Post a Comment