दिल की राहें आपने देखी नहीं थी ;
हमने चाहा आपने समझी नहीं थी !
क़दर हमारी नहीं किसी बज़्म में ;
ऐसी बे-क़दरी कभी देखी नहीं थी !
साँस ग़ुल थी और थे चश्म-ए-नम ;
गुल बहुत पर शबनम ही नहीं थी !
ग़र्दिश में हूँ और शायद आसमा भी;
कहूँ क्या कोई नई कहानी नहीं थी !
कभी मौसम ने फूल बरसाए नही ;
चाहा जिसको इक वो कली नहीं थी !
कुछ तो ग़म की आबरू रख ले ''तनु'';
बहुत ढूँढा ख़्वाब की जमी नहीं थी !.. ,,,,''तनु ''
No comments:
Post a Comment