Labels

Tuesday, October 10, 2017

ऐ मेरी लाड़ली ;




रूठने न दूँगा तुझे ऐ मेरी लाड़ली ;
गिरने न दूँगा तुझे ऐ  मेरी लाड़ली !

चाहूँगा तेरी राह में कंकर न आये ;
लगने न दूँगा तुझे ऐ मेरी लाड़ली !

तंज के नश्तर नहीं ख़ुलूस रखूँगा ;
सब्र समझाऊँगा तुझे ऐ  मेरी लाड़ली !

 गन्दी गलियों में  भटकने नहीं दूँगा ;
आइना दिखाऊंगा तुझे ऐ मेरी लाड़ली !

जिंदगी की राहें आसां नहीं होती ;
हौसला हर दूँगा तुझे ऐ मेरी लाड़ली !

कब कहाँ तुझे मेरी जरूरत हो जाए ;
पहुँचूँगा चाहूँगा तुझे ऐ मेरी लाड़ली !!,,  ''तनु ''

No comments:

Post a Comment