Labels

Sunday, July 19, 2015

 साँझ 

हुआ सिंदूर से गगन सिंदूरी साँझ बाकी है !
बजेगी यामिनी में, झींगुरों सी झाँझ बाकी है !!
पवन संग लहरा कर बादलों में चाँद का छुपना, ,, 
कहीं सौदामिनी सी घटाओं में, जाँझ बाकी है !!… तनुजा ''तनु ''

जाँझ = तेज़ हवा के साथ आने वाली वर्षा 

No comments:

Post a Comment