Labels

Sunday, March 6, 2016

 शिव विवाह !!

मुकुट जटाओं का सजा, सुख बरसे चहुंओर ! 
कुण्डल कंकण सांप के,  सांपों का सिर मौर !!
सांपों का सिर मौर,  डमरू त्रिशूल साजे ,
चले हिमावन ठौर,  मंगल बाजने बाजे !
उमा संग हैं नाथ,  ब्याह का उत्तम भृकुट !
श्रृंगी भृंगी साथ,  जटाओं का सजा मुकुट !!,,,,तनुजा ''तनु'' 

मुकुट जटाओं का सजा, सुख बरसे चहुँओर ! 
कुण्डल कंकण साँप  के, साँपों  का सिर मौर !! 
साँपों  का सिर मौर,  कर डमरू त्रिशूल सजे ,
चले हिमावन ठौर,  सुमंगल बाजने बजे !
उमा संग हैं नाथ,  विवाह का उत्तम भकुट !
श्रृंगी भृंगी साथ,  जटाओं का सजा मुकुट !!,,,,तनुजा ''तनु'' 

No comments:

Post a Comment