चल होली खेलें यार ,
चल होली खेलें यार ,
चल ख्वाब रंगें इस बार !
मदमाती मस्ती इधर उधर ,
मन मयूर नाचे खिलकर !
उड़े गुलाल जब चले बयार ,
खुशी ही जीवन आधार
चल ख्वाब रंगें इस बार .!!.......... चल होली
रिश्तों को सरसाये हम ,
पिछले ग़म भुलाएं हम !
हैं जीवन के दिन चार ,
गम की बातें हैं बेकार
चल ख्वाब रंगें इस बार !!………चल होली
मीठी गुझिया से मीठे सपने ,
लगे आम बौराते सपने !
रंग रंगीला ये त्यौहार ,
थोड़े छींटे और बौछार
चल ख्वाब रंगें इस बार !! …… चल होली
तेरे चेहरे पर रंगू गुलाल ,
मैं दूर करूँ तेरा मलाल !
मैं सजा दूँ तेरा संसार,
जीवन में आये बहार
चल ख्वाब रंगें इस बार !! …… चल होली
जीवन बहारों सा सजा रहे ,
भीनी फुहारों से भीगा रहे !
तू गा फाग तू गा मल्हार,
पड़े कभी ना गम की मार
चल ख्वाब रंगें इस बार !! .......... चल होली ....... तनुजा ''तनु''
चल होली खेलें यार ,
चल ख्वाब रंगें इस बार !
मदमाती मस्ती इधर उधर ,
मन मयूर नाचे खिलकर !
उड़े गुलाल जब चले बयार ,
खुशी ही जीवन आधार
चल ख्वाब रंगें इस बार .!!.......... चल होली
रिश्तों को सरसाये हम ,
पिछले ग़म भुलाएं हम !
हैं जीवन के दिन चार ,
गम की बातें हैं बेकार
चल ख्वाब रंगें इस बार !!………चल होली
मीठी गुझिया से मीठे सपने ,
लगे आम बौराते सपने !
रंग रंगीला ये त्यौहार ,
थोड़े छींटे और बौछार
चल ख्वाब रंगें इस बार !! …… चल होली
तेरे चेहरे पर रंगू गुलाल ,
मैं दूर करूँ तेरा मलाल !
मैं सजा दूँ तेरा संसार,
जीवन में आये बहार
चल ख्वाब रंगें इस बार !! …… चल होली
जीवन बहारों सा सजा रहे ,
भीनी फुहारों से भीगा रहे !
तू गा फाग तू गा मल्हार,
पड़े कभी ना गम की मार
चल ख्वाब रंगें इस बार !! .......... चल होली ....... तनुजा ''तनु''
No comments:
Post a Comment