Labels

Wednesday, June 10, 2015



???

 दीवार से झाँकते  हैं मासूम चेहरे ;
आँखों में वहशत किसने लिखी है ?

यहाँ कोई तेरा है न कोई मेरा है ;
जीने की ये हसरत किसने लिखी है ?

नफ़ा ओ नुक्सान हम देखते हैं ;
जुनूँ  लेके क़ुर्बत किसने लिखी है ?

दुनिया की पहचान जफ़ा हो गयी है ;
 वफ़ा की लज्जत किसने लिखी है ?

मैं अपने ही घर में अजनबी हो गया हूँ ;
खुदा जाने शोहरत किसने लिखी है? 

प्यार में कुर्बान किस पर और क्यों ?
प्यार की ये इबारत किसने लिखी है ?…तनुजा ''तनु ''

No comments:

Post a Comment