सिमट जाऊँ कहाँ सहरा हूँ मैं !
बँट जाऊँ वहाँ जहाँ खड़ा हूँ मैं !!
तैयार हूँ सफर पर मुझे जाना !
जिंदगी तुझसे सदा लड़ा हूँ मैं !!
चाँद चाहे तो चाहतें जीलूँ !
जानता हूँ पलों में घटा हूँ मैं !!
बूँद की प्यास तूफ़ां की तलब नहीं !
प्यासों के लिए झरा, घड़ा हूँ मैं !!
थकन ओढ़ सोजा मिरे साये में !
फ़क्त दिनों का शजर हरा हूँ मैं !! ... ''तनु ''
No comments:
Post a Comment