कोई हबीब नहीं पढ़े जो मेरी जिंदगी की किताब,
कभी बहार थी गुलिस्ता में और सुर्ख़-रु थे गुलाब !
मुझ ही से शब में उजाला, मुझ ही से बादे सबा,
बंद हुए दरीचे सभी, खुलता नहीं कोई ही बाब !
फ़िक्र -ए फ़र्दा रही हवा, चली समंदर से दश्त,
देती है साज-ए-शिकस्ता का जहां को हिसाब !
आँखों में मदहोशी थी,लहजा था प्यार में डूबा,
ग़ुम सारे ख़्वाब हुए, अब हैं अज़ाब ही अज़ाब !
खोया है कलाम कि फिर तफ़्सीर लाऊँ कहाँ से !
ख़्वाब उसी का जमाल, मेरी आयत की किताब !!...''तनु ''
No comments:
Post a Comment