दलित शब्द जिसमें न हो , बनाओ शब्दकोश !
पैमाना ऐसा न हो , जिससे जाहिर रोष !!
जिससे जाहिर रोष, दलितों को दलित कह के !
मारो मत निर्दोष , पाप धुले नहीं बह के !!
इक ही पालन हार , सारे ही उसके पलित !
सोच जिसकी निम्नतर, है सबसे बड़ा दलित !!,..''तनु''
मीठी मीठी गप करे , कड़वा थूके जाय !
दलित नामधार करके,''मगर'' आँसू बहाय !!
''मगर'' आँसू बहाय, चित पट दोउ ही उसके !
कथनी करनी दोय, नहीं अब बस में उसके !!
होती बंदर बाँट, कौ कहे कैसी सीठी ??
गंगा धोये हाथ गप करे मीठी मीठी !!,..''तनु''
No comments:
Post a Comment