Labels

Friday, February 2, 2018

पल पल मेरे साथ है

पल पल मेरे साथ है ,   चलती है इतराय ,
झूठ मूठ हँसती कभी, कभी देती रुलाय !
कभी देती रुलाय, मौज में अपनी रहती ,
इत उत ढूँढूँ जाय ,   भावना में है बहती !
बरसों से है साथ ,  कहे नदिया ये  कल कल !
जितना दुरूह पाथ ,     मेरे साथ है पल पल !!.. ''तनु''

No comments:

Post a Comment