Labels

Wednesday, February 7, 2018

छा रही मेरे चेहरे पे गहरी उदासी है


छा रही मेरे चेहरे पे गहरी उदासी  है !
हरसमय सीमा पर तना-तनी खासी है !!

कुछ देर चलो हम तुम लिपट कर रो लें !
आ गया है ऋतुराज पर रुत रुआँसी है !!

जो दर रोज़ होता है तो नया क्या हुआ है !
अब तो ताज़ी खबर भी लग रही बासी है !!

सियासत के दावपेंच और सिकती रोटियाँ ! 
भरती न पेट, जो खुद खून की पियासी है !!

इक सबक लिए ठोकरें नई क्यों खायें हम !
चाय गिरी सच में मक्खी , नहीं आभासी है !!

हर दिन ''तनु'' माँ के लाल शहीद होने लगे !
घोंपते पीठ में छुरा क्या ये बात जरा सी है !!... 'तनु'



No comments:

Post a Comment