Labels

Friday, February 2, 2018

तुम सर्वज्ञ ;


जान कर अनजान बन कहाँ हो तुम सर्वज्ञ ;
भूल कर सबके मर्म को रहे न अब मर्मज्ञ !
छली गयी बेटी टूटे रिश्ते खोया धर्म , ,,
जाने किस भुलावे में तुम बन गये स्थितप्रज्ञ !!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment