Labels

Tuesday, January 28, 2020

गा रही ख़ुशी के अल्फ़ाज़ में ग़ज़ल

गा रही ख़ुशी के अल्फ़ाज़ में ग़ज़ल है !
ख़ुशी ही बयां है    अंदाज में ग़ज़ल है !!

कहे झुर्रियों की हर परत कहानी !
हसीन ये कितनी है आज में ग़ज़ल है !!

गीत अम्नो अमन के साथ हमारा!
ख़ुशी ही बयां है हर साज़ में ग़ज़ल है!!

सभी मुसाफ़िर सफर है सभी का !
आसमा है जिंदगी परवाज़ में ग़ज़ल है !!

मौत को गले लगाता है झूम कर !
जाँ देता है वो जाँबाज़ में ग़ज़ल है !!

महफ़िल में किस का अंजाम देखते!
ढा गयी सितम हर आग़ाज़ में ग़ज़ल है !!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment