Labels

Tuesday, January 14, 2020

गीत मुझ पर लिखा सुना दीजै

गीत मुझ पर लिखा सुना दीजै !
खुश रहे तू सदा दुआ दीजै !!

तेरी ही चाहत, मैं रहूँ हँसती !
साथ थोड़ा मेरे मुस्कुरा दीजै !!

आँख मेरी नम दामन भिगोये !
जिंदगी से दुख को मिटा दीजै !!

सुबह का ख्वाब, रात की बात मैं !
चाँद में नाम मेरा जड़ा दीजै !!

प्यार चाहत वफ़ा सभी तुम हो !
और बातें  यहाँ भुला दीजै !!

याद रक्खे जहां तनुजा ''तनु''को !
गीत मेरा ज़रा गुनगुना दीजै !!... ''तनु''

No comments:

Post a Comment