ताबीर का बाज़ार है, हम तो यहीं खड़े हैं !
कितने अफ़सोस की है बात, गरीबी में पड़े हैं !!
कितने अफ़सोस की है बात, गरीबी में पड़े हैं !!
किस्मत की कहानी में , सितम और सितमग़र !
एक अपनी ही बस्ती है, जहाँ पर शूल गड़े हैं !!
एक अपनी ही बस्ती है, जहाँ पर शूल गड़े हैं !!
दस्तार ने कई बार उनके क़दमों को चूमा !
एक वो हैं कि आइने से बात करते अड़े हैं !!
एक वो हैं कि आइने से बात करते अड़े हैं !!
सूरज के इशारों पे मैं चलता ही गया हूँ !
दरिया ही रहा प्यासा ये नियम भी कड़े हैं !!
आस थी इस राह में कभी हमराह चलेंगे !
कोई नहीं जो दीया बन के तूफां से लड़े है !! .... ''तनु''
दरिया ही रहा प्यासा ये नियम भी कड़े हैं !!
आस थी इस राह में कभी हमराह चलेंगे !
कोई नहीं जो दीया बन के तूफां से लड़े है !! .... ''तनु''
No comments:
Post a Comment