फूल खिलते ही गये, हाथ है बहारों का !
मंज़िलें मिलती गयीं, साथ मिला राहों का !!
प्यार का सजदा करूँ, हाँ कबूल तू मुझको !
गाता जाऊँ हर दिन, ये गीत वफाओं का !!
सब दे रहें दुआएँ, दिलो जान से मुझको !
दामन मेरे, तू भर ले असर दुआओं का !!
मन उपवन है मेरा, मंद पवन है डोलती !
भँवरों सी गूँज रही, प्रीत की सदाओं का !!
उलझ पीर में तेरी, पल रोऊँ पल गाऊँ !
रहता इंतजार भी, क्यों मुझे खताओं का !!
अना मेरी खो गयी, मिली जेहन भर पीर !
प्यार का कसूर तनु, सिला है निगाहों का !!... ''तनु''
मंज़िलें मिलती गयीं, साथ मिला राहों का !!
प्यार का सजदा करूँ, हाँ कबूल तू मुझको !
गाता जाऊँ हर दिन, ये गीत वफाओं का !!
सब दे रहें दुआएँ, दिलो जान से मुझको !
दामन मेरे, तू भर ले असर दुआओं का !!
मन उपवन है मेरा, मंद पवन है डोलती !
भँवरों सी गूँज रही, प्रीत की सदाओं का !!
उलझ पीर में तेरी, पल रोऊँ पल गाऊँ !
रहता इंतजार भी, क्यों मुझे खताओं का !!
अना मेरी खो गयी, मिली जेहन भर पीर !
प्यार का कसूर तनु, सिला है निगाहों का !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment