आस से फिर प्यार किया देखो !
दिल से यूँ इसरार किया देखो !!
इश्क़ ही इश्क़, इश्क़ यारां !
घड़ियों इंतज़ार किया देखो !!
दे के ठंढी हवाएँ दामन से !
खुदाई पे एतबार किया देखो !!
दर्द चुभता है दिल ही दिल में !
उलझन ने खबरदार किया देखो !!
अब न धड़के दिल हुआ किसी का !
सैकड़ों दरकिनार किया देखो !!
दिल हथेली पे, सर है काँधे पर !
''तनु'' अर्ज बार - बार किया देखो !!... ''तनु''
दिल से यूँ इसरार किया देखो !!
इश्क़ ही इश्क़, इश्क़ यारां !
घड़ियों इंतज़ार किया देखो !!
दे के ठंढी हवाएँ दामन से !
खुदाई पे एतबार किया देखो !!
दर्द चुभता है दिल ही दिल में !
उलझन ने खबरदार किया देखो !!
अब न धड़के दिल हुआ किसी का !
सैकड़ों दरकिनार किया देखो !!
दिल हथेली पे, सर है काँधे पर !
''तनु'' अर्ज बार - बार किया देखो !!... ''तनु''
No comments:
Post a Comment