ख़्वाबों,ख्यालों मदहोशी में, ऐसा ही होता है !
चाँद शरमाया घटाओं में, ऐसा ही होता है!!
फूल कलियाँ खिल गये, यहाँ भँवरे भी गाने लगे !
अभी तुम ही मुस्कुराये हो, ऐसा ही होता है !!
दिल लगाया, रोये बहुत हम दूरियाँ भाती नहीं !
पास हो तुम, समय भागे क्यों, ऐसा ही होता है !!
ग़ज़ल में बन गया घरौंदा, बुलबुल भी गाने लगी!
कहीं है चाँद तो कहीं चकोर, ऐसा ही होता है !!
लरजते लब भी होंगे, महकती ज़ुल्फ़ भी होगी !
नाज़ो-अंदाज़, शोख़ियाँ, मस्ती ऐसा ही होता है !!
कभी रंजिश कभी आशनाई, है प्यारा दिलदार !
इश्क़ में जब इश्क़ मिले, ''तनु'' ऐसा ही होता है!!.... ''तनु''
चाँद शरमाया घटाओं में, ऐसा ही होता है!!
फूल कलियाँ खिल गये, यहाँ भँवरे भी गाने लगे !
अभी तुम ही मुस्कुराये हो, ऐसा ही होता है !!
दिल लगाया, रोये बहुत हम दूरियाँ भाती नहीं !
पास हो तुम, समय भागे क्यों, ऐसा ही होता है !!
ग़ज़ल में बन गया घरौंदा, बुलबुल भी गाने लगी!
कहीं है चाँद तो कहीं चकोर, ऐसा ही होता है !!
लरजते लब भी होंगे, महकती ज़ुल्फ़ भी होगी !
नाज़ो-अंदाज़, शोख़ियाँ, मस्ती ऐसा ही होता है !!
कभी रंजिश कभी आशनाई, है प्यारा दिलदार !
इश्क़ में जब इश्क़ मिले, ''तनु'' ऐसा ही होता है!!.... ''तनु''
No comments:
Post a Comment