लगा के दिल इबादत कर रही हूँ !
मैं गुलों की हिफाजत कर रही हूँ!!
दरख़्त हुआ पाला जिसे था प्यार से!
मुहब्बत से मुहब्बत कर रही हूँ!!
इश्क में सबा ये महकी हुई है !
मैं सबा की बदौलत कर रही हूँ!!
इक पल पाबन्दियों का नहीं गवारा!
नज़र नज़र से शरारत कर रही हूँ!!
बहुत बे चैन हूँ बगावत दिल ने की है !
मैं इक इक पल खुशामद कर रही हूँ!!
----"तनु"
मैं गुलों की हिफाजत कर रही हूँ!!
दरख़्त हुआ पाला जिसे था प्यार से!
मुहब्बत से मुहब्बत कर रही हूँ!!
इश्क में सबा ये महकी हुई है !
मैं सबा की बदौलत कर रही हूँ!!
इक पल पाबन्दियों का नहीं गवारा!
नज़र नज़र से शरारत कर रही हूँ!!
बहुत बे चैन हूँ बगावत दिल ने की है !
मैं इक इक पल खुशामद कर रही हूँ!!
----"तनु"
No comments:
Post a Comment